May 23, 2025

विवेकानंद सद्भावना सभागार में प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको ने शुक्रवार को कुलपति प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में विवेकानंद सद्भावना सभागार में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। ज्ञातव्य है ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम को भी अनिवार्य रूप से पूर्ण करना पड़ता है।प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को वीएसआर पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना सभा सम्पन्न होती हैं। क्रम से सभी संकाय के विद्यार्थियों, शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों को शामिल ही नहीं होना पड़ता अपितु क्रमशः आयोजन भी करना पड़ता है। क्रमानुसार जून माह के अंतिम शुक्रवार की प्रार्थना सभा को शिक्षको ने आयोजित किया।
कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा किये गए दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुई प्रार्थना सभा की पहली प्रस्तुति के रूप में तीन बार ॐ का उच्चारण, सरस्वती वंदना व कुलगीत का गायन प्रो आई पी त्रिपाठी, डॉ अजय आर चौरे, प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास , डॉ रवि चौरे आदि समूह ने किया।डॉ स्वर्ग लता शर्मा ने श्रीमद्भागवत गीता से भावार्थ सहित श्लोक को पढ़ा। डॉ जय शंकर मिश्रा ने प्रेरक प्रसंग के तौर पर अपने विदेश (दुबई) यात्रा का वर्णन करते हुए बूँद – बूँद पानी प्रणाली के माध्यम से वृक्षों को पानी देने की व्यवस्था पर प्रकाश डाला।डॉ विनोद शंकर सिंह ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ग्राम प्रवास की अभिनय प्रसार योजना को बताते हुए थरपहाड़ गांव की स्थिति एवं संभावना पर प्रकाश डाला।डॉ राम मूर्ति त्रिपाठी ने स्वरचित काव्यरचना प्रस्तुत करते हुए कविताओ के सृजन में कवि की मनोभावों को बताया।डॉ प्रसन्न पाटकर ने एकल गायन प्रस्तुत किया।प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने उपलब्धियो एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय प्रो आई पी त्रिपाठी ने प्रार्थना सभा के महत्व व विशिष्टता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गायन हुआ।संयोजन डॉ आर के पांडेय ने किया। इस अवसर पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *