गांव की सरकार के लिए वोटिंग जारी
1 min read
सतना – मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव के तीन चरणों में से पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. ग्रामीण सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. पहले चरण के मतदान में 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता वोटिंग करेंगे. प्रदेश में 7 साल बाद त्रिस्तरीय चुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए विशेष तैयारियां की हैं. आयोग ने एक तरफ भारी सुरक्षा के लिए मोबाइल टीम, कैमरे और पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 52 जिलों में 115 जनपद पंचायत की 8 हजार 702 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तक है. पहले चरण के लिए 19,998 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों को भीड़ देखी जा रही है. सतना के तीन विकास खंडों में मतदान जारी: सतना जिले के आज शनिवार को तीन विकास खंडों में मतदान हो रहा है. तीनों विकासखंडों सोहावल, मझगवां, ऊँचेहरा के 4.89 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सोहावल ब्लॉक के मतदान क्रमांक 189 में सुबह से मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है. महिलाएं, बुजुर्ग सभी अपने सारे काम छोड़ कर मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.सतना के तीन विकास खंडों में मतदान जारी।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०