लायनेस क्लब में हुआ योगाभ्यास महिलाओं ने बढ़ चढ़ के लिए हिस्सा
1 min read
सतना – डिस्ट्रिक्ट सी एम वन संपदा के अंतर्गत सतना मेंआने वाले चारों लीनेस क्लबों, लीनेस क्लब विंध्य,लीनेस क्लब सतना,लीनेस क्लब गोल्ड ,लीनेस क्लब संकल्प ने संयुक्त हो सामुहिक रूप से विश्व योग दिवस पर स्थानीय क्लब भवन में योग टीचर प्रिया कुशवाहा जी से योगाभ्यास सीखा व साथ ही योग टीचर निधि जैन ने महिलाओं से संबंधित कई बिमारियों व जोड़ों के दर्द केलिए भी योग क्रियाओं के बारे में बताया।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लीनेस अंजू कटारे जी मुख्य अतिथि रहीं , एरिया टू की एरिया ऑफिसर लीनेस मोना चोपड़ा जी व एरिया वन की एरिया ऑफिसर लीनेस कृष्णा सोनी ने विशिष्ट अतिथि रहे।डि सह सचिव प्रशासनिक ज्योति चौरसिया, एरिया टू सचिव लीनेस मनीषा सोई,और चौरसिया समाज हमारे अतिथि बन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी क्लब अध्यक्षों ने अंकुरण तरु संस्था के सहयोग से योग टीचर्स और हमारे अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर लीनेस विंध्य अध्यक्ष ली सीमा अग्रवाल, सचिव ली मोनिका कात्याल, लीनेस सतना की अध्यक्ष ली मंजूषा शाह ,सचिव ली पूजा चतुर्वेदी , लीनेस गोल्ड की अध्यक्ष लीनेस रेखा तिवारी, सचिव लीनेस सचि गौतम ,लीनेस संकल्प की अध्यक्ष लीनेस किरण जैसवाल, चौरसिया समाज अध्यक्ष ध्रुव चौरसिया,उनकी म प्र प्रवकत्ता प्रीती चौरसिया के साथ सभी क्लबों के माइक्रो चेयर पर्सन, चेयर पर्सन,व सदस्य मौजूद रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०