राज्यमंत्री के ग्रह विधानसभा में चुनाव का बहिष्कार ,बैनर पोस्टर लगा कर कर रहे विरोध
1 min read
सतना – अमरपाटन के राज्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र जुर्मनिया ग्राम में सड़क सुविधा न होने पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया, घरों के बाहर पोस्टर और बैनर चस्पा कर रहे है विरोध , बताया जाता हैं कि बरसात में सड़को में घुटनो तक पानी भर जाने से लोगो का चलना मुश्किल हो जाता हैं गांव वालों ने कई बार सड़क को लेकर अधिकारीयो और नेताओं से शिकायत की हैं पर आज तक किसी भी अधिकारी और नेताओं ने इनकी और ध्यान नही दिया । ।मजबूर होकर आज ग्राम बसियो ने रोड नही तो वोट नही के बैनर और पोस्टर चस्पा कर विरोध किया , पिछले 20 सालों से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित है , वही ग्रामीडो ने जल्द सड़क बनाने की मांग प्रशासन से की हैं अब देखना हैं कि सड़क बनती हैं या फिर ग्रामीण ऐसे ही परेशान होते रहेंगे।

आहेस लारिया ब्यूरोचॉफ भारत विमर्श सतना म०प्र०