रसिन बांध में तीन लोग डूबे
1 min read
चित्रकूट उप्र– बाँध में पिंड दान करने गए तीन युवकों का डूबने का मामला,लापता युवक का चार घंटे बाद गोताखोरों ने शव किया बरामद,दो युवकों को पहले ही राहगीरों ने डूबने से बचाया,घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम,मृतक युवक की माता की तेरहवीं पर पिंड दान करने गया था बांध,पिंड दान करते समय पैर फिसलने पर हुआ था हादसा,भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन गाँव का मामला ।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०