March 13, 2025

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में मनाया गया योग दिवस

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विवेकानंद सद्भावना सभागार में कुलपति प्रोफ़ेसर भरत मिश्र की अध्यक्षता में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ॐ के उच्चारण, संधि योग, आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, संकल्प आदि गतिविधियों के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्रसारित किया गया । इस कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, शोधकर्ता, छात्र-छात्राओं ने पूर्ण निष्ठा एवं उत्साह के साथ सहभाग किया । इसके पूर्व ग्रामोदय परिवार ने कुलपति प्रोफ़ेसर भरत मिश्र के नेतृत्व में दीनदयाल शोध संस्थान के संयोजन में सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय में आयोजित चित्रकूट के सामूहिक सामूहिक योग कार्यक्रम में भी सहभागिता की। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित गांधी उपवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं नानाजी उपवन में भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमाओं में माल्यार्पण के साथ कुलपति प्रोफ़ेसर भरत मिश्रा ने योग दिवस के गतिविधियों का प्रारंभ किया। योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शक उद्बोधन के बाद विवेकानंद सद्भावना खुला सभागार में योग से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर भरत मिश्रा ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति सदैव से प्राकृतिक एवं योग से अंगीकृत रही है। प्रकृति और योग भारत की पहचान मात्र नही अपितु भारत की सभ्यता एवं संस्कृति का परिचायक है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के प्रयासों से योग को यूनाइटेड नेशन ने मान्य करते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। हमें खुशी है कि भारत की योग विधा और योग पद्धति को पूरा विश्व आत्मसात कर रहा है। कार्यक्रम की प्रस्तुति श्रंखला में उप कुलसचिव, अकादमी डॉक्टर कुसुम सिंह ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। योग शिक्षक डॉ अशोक दुबे योग प्रस्तुति का निर्देशन किया। खेल अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह एवं शोध छात्रा अनीता सिंह ने योग गतिविधियों को की मंचीय प्रस्तुति की। योग अनुशासन एवं संकेतों के मध्य ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार ने संधि योग, आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम , संकल्प प्रस्तुत किया धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रो रघुवंश प्रसाद बाजपेई ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह,, कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो देव प्रभाकर राय , अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय, निदेशक शोध निदेशालय प्रो आर सी त्रिपाठी आदि सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी शोधार्थी छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *