नवजोत सिंह सिध्दू ने भाजपा वालों को बताया बांस की तरह खोखला, राहुल को दी ये उपाधि
1 min read
कांग्रेस के 84 वें महाधिवेशन में पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी औऱ भाजपा के नेता तो बांस की तरह हैं जो अंदर से खोखला होता है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी की गन्ने से तुलना करते हुए कहा कि हमारे राहुल भाई गन्नें की तरह हैं तो की अंदर से कठोर औऱ मीठे भी हैं। नवजोत सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 2019 राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के रुप में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराएंगे।
उन्होंने आगे चुनावों में कांग्रेस की हार पर भी राहुल गांधी का बचाव किया। उन्होंने कहा, कि ‘कांग्रेस हारी होगी तो किसी लीडर की वजह से, तुम्हारी वजह से नहीं। तुम तो सिकंदर हो, तुम शेरों के शेर बब्बर शेर हो। तुम कभी एक्स नहीं होते, यहां पर तुम का मतलब कार्यकर्ता से है इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई। सिद्धू ने सुनाया, ‘है अंधेरा बहुत, अब सूरज निकलना चाहिए…जो चेहरे निकलते हैं नकाबों के साथ, उनका जनाजा निकलना चाहिए।