मायके जाने को कहकर घर से निकली महिला हुई गायब
1 min read
चित्रकूट – पूरा मामला थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयागांव के मजरा क्षीर पुरवा का है।क्षीर पुरवा निवासी कमतू रैदास की पत्नी विरेंदा देवी बीती 23 तारीख को घर से उस समय मायके जाने को कहकर निकली,जिस समय पति काम पर गया हुआ था और घर में केवल मासूम बच्चे मौजूद थे। विरेंदा देवी घर में बड़ी लड़की राखी जिसकी उम्र महज 12 – 13 साल है,को बता कर मायके चली गई।शाम को पिता कमतू रैदास जब घर वापस पहुंचा तब बच्चों से पता चला कि उसकी पत्नी मायके चली गई है। कमतू द्वारा अपनी ससुराल में फोन करके जानकारी ली गई,लेकिन ससुराल से जो जवाब मिला उसे सुनकर कमतू सन्न रह गया।ससुराल वालों ने बताया कि विरेन्दा यहां नही पहुंची।सुबह होने के बाद बीती 24 मई को कमतू द्वारा थाना चित्रकूट में जाकर पत्नी के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई गई।अब लगभग 24 दिन होने को हैं,लेकिन विरेंदा देवी का कोई पता नहीं चल पाया है। कमतू द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया उसकी पत्नी घर से गहने और नगद तीन हजार रु लेकर घर से निकली थी।किसी अनहोनी की आशंका के चलते पति सहित तीन मासूम बच्चे बेहद परेशान हैं। तो वहीं नयागांव पुलिस भी हाथ में हाथ रखे बैठी है। अब तक महिला के गायब होने का कोई सुराग तक नहीं खोज पाई है ।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०