सरधुवा थाने का हुआ उद्घाटन
1 min read
चित्रकूट उप्र- लंबे समय से चल रही थाना सरधुवा शुरू किए जाने की मांग आज हुई पूरी। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के सरधुवा गांव में आज हुआ सरधुवा थाने का शुभारंभ। पहाड़ी और राजापर के तकरीबन 42 गांव नवीन थाना सरधुवा के अन्तर्गत संचालित होंगे। बड़ी आबादी होने के चलते अलग थाने की मांग थी जिसके बाद योगी सरकार में अलग थाना शुरू किया गया। यह सरधुवा गांव पहले राजापर थानांतर्गत आता था जिसके बाद आज यह अलग थाना बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन सांसद आरके सिंह पटेल और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने किया है। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने सभी को आभार प्रकट किया और नई ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का वायदा किया।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०