ब्रेकिंग न्यूज – स्टेट बैंक मे लगी आग, बैंक का लाखों का हुआ नुकसान
1 min read
सतना- शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर गली नं. 7 में स्थित स्टेट बैंक ब्रांच में आज अचानक आग लग गई, आग के कारण पूरे बैंक में धुआं फैल गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है,
आग की सूचना लगते ही तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा साथ ही एमपीवी के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए आग को काबू में करने के लिए इलाके की लाइट काट दी गई, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई,
कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कवायत में लग गई, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, घटना में किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है, हालाकी आग के कारण बैंक को भारी क्षति पहुंची है, नुकसान का आकलन अभी नहीं लगाया गया है,
मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी की मानें तो प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है, लेकिन उसकी पूरी जांच की जाएगी, यह भी बताया कि बैंक में अग्निशामक यंत्रों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी लिहाजा मामले को जांच में लिया गया है, दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी किए जाने की बात कही गई है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०