सतना पुलिस ने पंचायत चुनाव के पहले की बड़ी कार्यवाही, 73 पेटी अवैध शराब जप्त
1 min read
सतना- पंचायत चुनाव के पहले सतना पुलिस ने बड़ी अवैध राशब की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए रामपुर थाना पुलिस ने 73 पेटी अवैध शराब को जप्त किया है,
गौरतलब है कि जिले में आचार संहिता लगी हुई है और शराब की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस विशेष अभियान भी चला रही है, आचार संहिता प्रभावित ना हो लिहाजा पुलिस एक्शन मोड पर है इस दौरान रामपुर थाना पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और एक चार पहिया वाहन में 73 पेटी शराब पकड़ी गई,
निश्चित तौर पर इस शराब का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के इस्तेमाल में किया जाना था, आपको बता दें कि पवन यादव नामक युवक की यह शराब बताई जा रही है, जो कि रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के हिनौती गांव का रहने वाला है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही शराब और वाहन को जप्त कर लिया गया है।
जप्त की गई सामग्री कुल 73 पेटी के अंदर 3650 पाव 657 लीटर अवैध अंग्रेजी गोवा शराब कीमत लगभग 3 लाख 65 हजार रू एवं घटना में प्रयुक्त TUV वाहन क्र. MP66C 3308 कीमती लगभग 6 लाख कुल कीमत 9 लाख 65 हजार
इस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही उप पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, उप निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी, उप निरी. जीतेन्द्र आर्यन, स.उ.नि. राजेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी मनकहरी, स.उ.नि. आबिद खान, स.उ.नि. लवकुश मिश्रा, प्र.आर. रविन्द्र दोहरे, विपिन शर्मा, आर. अनूप मिश्रा, आर. नीलेश यादव, आर. विश्वदीप तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०