आरम्भ समिति ने यातायात पुलिस को छाता वितरित किया
1 min read
सतना – समाज सेवी संस्था आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार सामाजिक जागरूकता के कार्य किए जाते हैं जैसा कि हम सभी को पता है इस समय तापमान 44 डिग्री के पार है ऐसी भीषण गर्मी में हमारे शहर की यातायात पुलिस चौराहों में तपती धूप में खड़े होकर यातायात संभालती हैं एवं हम सभी का सहयोग करती है आज समिति के सदस्यों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात पुलिस को छाता वितरित किया गया यह छाता इन्हें इस तपती धूप के साथ-साथ बारिश के पानी से भी बचाएगा एवं समिति के सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया शासन प्रशासन से की हर चौराहे में यातायात पुलिस के लिए छाव और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए सर्किट हाउस चौराहे में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है इस और ध्यान देना चाहिए समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने कहा हर वर्ष हम यातायात पुलिस को छाते वितरित करते हैं उसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज सर्किट हाउस सिविल लाइन एवं धवारी चौराहे में छाते वितरित किए गए जो इन्हें धूप के साथ-साथ बारिश के पानी से भी बचाएंगे हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए एवं सभी का सहयोग करना चाहिए आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दिनोदिया, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार आदि सदस्य मौजूद रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०