May 26, 2025

नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 11 जून को

1 min read
Spread the love

सतना- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले में नगर पालिक निगम सतना, नगर पालिका परिषद मैहर तथा अन्य नगर परिषदों में चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं। नगर पालिक निगम के महापौर एवं नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से ईव्हीएम से कराया जाएगा। सतना जिले में नगर पालिका निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी एवं नगर परिषद बिरसिंहपुर में प्रथम चरण तथा नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर, अमरपाटन एवं नगर परिषद कोटर में द्वितीय चरण में निर्वाचन संपन्न होगा।
दोनों चरणों के लिए चुनाव की अधिसूचना 11 जून को प्रातः 10ः30 बजे निर्धारित स्थलों पर प्रकाशित की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य भी शुरू हो जायेगा। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए पदों के आरक्षण तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी 11 जून को ही किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि नगरीय निकायों के लिए नामांकन पत्र 11 जून से 18 जून की दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तैनात कर दिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 22 जून को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को तथा दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को निर्धारित मतगणना स्थलों में प्रातः 9 बजे से की जाएगी।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *