May 21, 2025

2000 रुपए अनुदान पर सोयाबीन का बीज देगी सरकार

1 min read
Spread the love

भोपाल – मध्य प्रदेश में 15 जून के बाद खरीफ फसलों की बोवनी का काम शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने 25 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया है। साथ ही किसानों को सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से दिए जाने वाले बीजों की दर भी तय कर दी है। सोयाबीन का प्रमाणित बीज 8100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। इस पर 2000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह सुगंधित धान के बीज की दर 3100 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर (तुअर) के बीज की दर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों से बीज खरीदने की दर भी तय कर दी है।
अधिकतम 30 प्रतिशत बीज नकद में बेच सकती हैं बीज संस्थाएं 
अपर मुख्य सचिव (कृषि) अजीत केसरी ने बताया कि किसानों को जो भी बीज नकद में दिया जाएगा, उसे ऋण पुस्तिका में दर्ज करना होगा। बीज संस्थाएं अधिकतम 30 प्रतिशत बीज नकद में बेच सकती हैं। प्रदेश के किसानों को ही बीज वितरण करने पर अनुदान की पात्रता मिलेगी। किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही पंजीकृत किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय कर दी गई है।
सोयाबीन का बीज 7500, तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलकायुक्त 5600, धान सुगंधित 2600, धान मोटा 2000, धान पतला 2500, मक्का 2000 , मक्का हाइब्रिड 9000 , ज्वार 2500, कोदो 2500 , मूंग 7300, उड़द 6450 और अरहर का प्रति क्विंटल प्रमाणित बीज 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जाएगा।
किसानों के खाते में जमा होगा अनुदान
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *