प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समाज सेविकाओं का सम्मान किया
1 min read
सतना- सेवा सुशाशन गरीब कल्याण के पावन उदेश्य के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार के सफलता पूर्वक आठ साल पूर्ण होने पर प्रदेश संगठन की मंशा अनुसार भारतीय जनता पार्टी स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ द्वारा स्व सहायता समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समाज सेविकाओं का सम्मान किया गया माननीय सांसद श्री गणेश सिंह जी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस युग का महानायक बताते हुए कहा है कि मोदी सरकार को सत्ता पर काबिज हुए 8 साल हो गए मोदी सरकार को इन 8 सालों में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन कुल मिलाकर देखें तो मोदी सरकार के 8 साल आम जनता को समर्पित रहे इस दौरान केंद्र सरकार कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आई जिनसे आम लोगों को बेहद लाभ पहुंचा जन धन योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एवं उज्जवला योजना ,से करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिला बीते 8 सालों में लाई गई मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन चतुर्वेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहां की प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के कार्यकाल उनकी सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम उनकी हर बात राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ते देश की जनता के कदम थे पीएम मोदी की कार्यशैली यही रही है कि देश से जुड़े मुद्दे को सफल बनाने के काम मैं हर तबके हर समुदाय और हर उम्र के लोगों को भागीदारी देने की बात करते हैं भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार होने लगा है हर भारतीय का मस्तक स्वाभिमान से भरा नजर आता है जो काम आजादी के 60 साल बाद तक नहीं हो पाया था उसे सबकी भागीदारी से मोदी जी ने सफल बना दिया और दुनिया ने दांतो तले उंगली दबा ली स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित शर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आम जनता का नेता कहा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर तबके हर समुदाय के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं और कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रहे हैं जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए असहाय जरूरतमंद लोगों को भी लाभ मिल रहा है आयोजित कार्यक्रम में सतना के यशस्वी सांसद श्री गणेश सिंह जी, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार जी, जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी जी, भाजपा महामंत्री सतीश शर्मा जी, भाजपा उपाध्यक्ष विपिन चतुर्वेदी जी, स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ संयोजक अंकित शर्मा ,सह संयोजक रमाकांत सोनी जी, करण दिवेदी जी ,दुर्गेश सिंह जी, अभय विश्वकर्मा जी, सोशल मीडिया प्रभारी रावेंद्र सिंह परिहार ,जी सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण कुशवाहा जी, कार्यालय मंत्री हीरालाल त्रिपाठी जी, मंच का संचालन रोहित सिंह दिनोदिया जी ,द्वारा किया गया एवं आदि माताएं बहने उपस्थित रहीं।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०