यात्रियों से भरी बस और ट्रक में हुई आमने सामने की भिड़ंत ,पलटी बस
1 min read
सतना- में आज भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 35 यात्री बुरी जख्मी हुए हैं, घटना बाबूपुर चौकी अंतर्गत रामस्थान के पास की है, जहां ट्रक और बस में सीधी भिड़ंत हुई भिड़ंत के बाद बस सड़क के किनारे जाकर पलट गई,
बस सतना से गढ़वा की ओर आ रही थी, बस में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे, घटना में 35 यात्री जख्मी हुए हैं जिनमें से 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, घटना की सूचना मिलते ही बाबूपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची,
और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया, घायल यात्रियों को एंबुलेंस और अन्य माध्यमों से सतना जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है,
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों के उपचार का जायजा लिया, वहीं घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०