कोलगवॉ थाना अंतर्गत बाईपास(NH39) में हुआ भीषण सड़क हादसा
1 min read
सतना – के कोलगवॉ थाना अंतर्गत बाईपास(NH39) सकारिया मोड़ में दोपहर भीषण में हादसा हो गया,
नागौद से रीवा की तरफ जाने वाली बेलगाम डंपर ने मुरार सकारिया मोड़ पर बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार सकारिया निवासी घनश्याम चौधरी व उत्तरप्रदेश के मानिकपुर निवासी दिलीप चौधरी की मौके पर मौत हो गई, परिजनों की मानें तो मृतक बाइक पर सवार होकर सकारिया से बाजार की ओर जा रहे थे, अचानक तेज रफ्तार में डंपर ने सकारिया मोड़ पर जोरदार धक्का मार दी और घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया जिसमें मौके पर ही बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आनन-फानन में शव को जिला अस्पताल के जिला अस्पताल के मंसूरी में शिफ्ट कर दिया गया,
वही गुस्साए परिजनों ने बाईपास में चक्का जाम लगा दिया और उचित न्यायाधीन मुआवजे की मांग की, 45 मिनट पर खुली जाम और मौके पर पहुंचे कोलगवॉ पुलिस व सतना विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा परिजनों को न्याय मुआवजा का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुला, पूरे मामले में पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है एवं कार्रवाई शुरू कर दी है।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०