शिवा द्वारा बनाई गई फॉगिंग वैन आकाशगंगा नगर पतेरी में
1 min read
सतना – शिवा का संकल्प है कि शहर मच्छरों से मुक्त हो, इस दौरान आज भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकरी केम्द्रीय बैंक अध्यक्ष पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा वॉर्ड नंबर 29 आकाशगंगा नगर पतेरी में पहुँचकर वहाँ बने घरों, नालियों, पार्क में जाकर फॉगिंग मशीन से धुंआ उड़ाकर वार्ड में मच्छरों की मात्रा कम किए उपस्थित जनों को स्वच्छता का संदेश देकर कुशल क्षेम जाने।
दूर होगी डेंगू की बीमारी जब होगी हम सबकी भागीदारी
आइए संकल्प लें अपने आसपास के वातावरण को साफ स्वच्छ रखकर देश को डेंगू से बचाएंगे स्वच्छ रहे स्वच्छता में ही बचाव है।
आज के इस कार्यक्रम में माननीय अतुल शुक्ला जी, मनीष शर्मा जी, योगेश सिंह जी, आदित्य नारायण द्विवेदी जी ज्ञानेंद्र मिश्रा जी जितेन सिंह जी अरविंद सिंह जी अरविंद सिंह जी,सनी गर्ग जी दिनेश कुमार प्रजापति जी गुड्डू उर्मलिया जी संदीप उर्मलिया जी,हेमंत अग्निहोत्री जी मीडिया प्रभारी पंडित शनि द्विवेदी सहित वार्ड के रहवासी जन उपस्थित रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०