July 10, 2025

कृषि उपज मंडी में भड़की आग

1 min read
Spread the love

सतना- जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी की सुरक्षा में मंडी प्रशासन द्वारा अर्से से बरती जा रही जा रही घोर लापरवाही को लेकर व्यापारियों और किसानों द्वारा जैसी आशंका व्यक्त की जा रही थी, कमोबेश कुछ वैही ही अनहोनी का ट्रेलर सामने आया। बताया जाता है डाक नीलामी में किसानों से खरीदी के बाद निकासी के लिए एक चबूतरे में बोरों में भरकर रखे गए अनाज के ढेर पर कतिपय असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी, जिससे करीब दो लाख रूपए का अनाज जल भुनकर बर्बाद हो गया है। जिस पर संबंधित व्यापारियों की नजर पड़ी तो आनन – फानन नगर निगम को सूचना देकर दमकल बुलाया गया। दमकल सूचना मिलने के महज 15 मिनट के अंदर पहुंच गया , तब तक मंडी के व्यापारी और हम्माल मिलकर आग बुझाने के लिए जदेजहद कर रहे थे। दमकल ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर आनन – फानन आग बुझाने का काम पूरा किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि दमकल समय से न पहुंचता तो हजारों क्विंटल अनाज के ढेर खाक होते और किसानों , व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हो सकता था।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *