7 वर्ष बाद निकलीं मतपेटियां
1 min read
सतना- सतना सात वर्ष पहले मतदान के लिए उपयोग की गई मतपेटियों की एक बार फिर से पूछ परख बढ़ गई है। संयुक्त कलेक्ट्रेट के एक पुराने भवन में कैद मतपेटियों को बाहर निकाल कर आयलिंग ग्रीसिंग कर उनकी रिपेयरिंग की जा रही है ताकि उन्हें पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया जा सके। मतपेटियों के रिपेयरिंग का काम 6 दिनों से चल रहा है। इस कार्य के नोडल अधिकारी आईटीआई के प्राचार्य बीडी तिवारी बनाए गए हैं। रिपेयरिंग कार्य में करीब 20 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक 2015 के पंचायत चुनाव में उपयोग की गई मतपेटियों को धवारी तिराहा के पास एक्सीलेंस स्कूल व्यंकट वन के छात्रावास में भंडारित की गई जिनकी संख्या करीब चार हजार से अधिक है। पंचायत चुनाव मतपत्र से कराए जाने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया है। इसी आधार पर इन मतपेटियों को फिर से तैयार किया जा रहा है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०