समय – सीमा प्रकरणों की बैठक हुई संपन्न
सतना – समय – सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में इस सप्ताह जिले की रैंक खिसक कर 14 वें स्थान पर चली गई है । जिले की रैंक और ग्रेडिंग में सुधार लाने शेष 10 दिवसों में सभी विभाग अपने यहां लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अप्रैल माह की शिकायतों और 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर फोकस कर निराकरण बढ़ाएं , ताकि अपेक्षानुसार वेटेज प्राप्त हो सके । समय – सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव , अपर कलेक्टर राजेश शाही , समस्त एसडीएम , सीईओ जनपद , सीएमओ नगरीय निकाय एवं विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे । सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में आयुक्त तन्वी हुड्डा ने कहा कि सतना जिला सीएम हेल्पलाइन में ‘ सी ‘ ग्रेड और 67.42 प्रतिशत वेटेज के साथ 14 वें स्थान पर है । पिछले सप्ताह 10303 शिकायतें थी , जो इस सप्ताह 120 बढ़कर 10423 हो गई है । इनमें सर्वाधिक खाद्य विभाग की 1819 , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 1696 , राजस्व की 1589 शिकायतें लंबित है । उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सभी विभाग टारगेट निर्धारित कर शिकायतों का निराकरण करें।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
