पंद्रह सौ रू भुगतान के चक्कर में लोग हो रहे पानी के लिए परेशान
1 min read
चित्रकूट- नगर परिषद चित्रकूट के नयागांव बस्ती वार्ड क्र. 5 में पिछले कई हफ्तों से पीने के पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। इस तरह की तपती गर्मी में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार पर पता चला है कि पाइप लाइन की गेटवॉल खराब है। और इसका एस्टीमेट लगभग 1500 रुपए का है जो सीएमओ विशाल सिंह को बना कर भेजा जा चुका है। लेकिन सीएमओ किसी भी तरह का भुगतान करने को तैयार ही नहीं है और नगर परिषद के अकाउंटेंट कुंजू बाबू ठेकेदार का खाता संख्या तलास करने में जुटे हुए हैं। सीएमओ और कुंजू बाबू के चक्कर मे लोग पानी के लिए तरस रहें। इस समस्या को लेकर लगातार स्थानीय लोग अवगत भी करा रहें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी और ना ही पानी सप्लाई बन पाई। सीएमओ और कुंजू बाबू के ऐसे कार्यों के चक्कर मे आम जनता प्यासी ही रह जायेगी। आखिर क्यों नहीं कर पा रहे हैं गेटवॉल का भुगतान?
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०