भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया
1 min read
सतना- 3 मई भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर वेंकटेश मंदिर मुख्तियार गंज में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की जयंती के शुभ अवसर पर बटुको का उपनयन संस्कार किया गया
वेंकटेश मंदिर में मुख्त्यार गंज में भगवान परशुराम मूर्ति स्थापित करने एवं सर्वब्राह्मण संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य योजना की रूपरेखा बनाई गई साथ ही ज्वलंत समस्या समाज के गरीब असहाय परिवारों के कल्याण के लिए उनके सुख सुविधाओं के लिए कई मुद्दों पर विप्र बंधुओं ने अपनी अपनी राय रखी महत्वपूर्ण कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तदुपरांत हवन आरती के साथ भगवान को भोग लगाया गया व भंडारा प्रसाद मे विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री उत्सव चतुर्वेदी सतीश चतुर्वेदी भगवती पांडे धर्मेंद्र सिंह तिवारी शैलेंद्र शर्मा शैलू उपेंद्र तिवारी अतुल शुक्ला आशीष शुक्ला पंकज गौतम विजय त्रिपाठी मनोज दुबे महेश तिवारी राजेंद्र शुक्ला शेरू शुक्ला विप्र चतुर्वेदी अनिल शर्मा रामेश्वर तिवारी अनुराग पटना रवि द्विवेदी सनी द्विवेदी आरपी मिश्रा शिव प्रसाद पांडे मुचकुंद पांडे दिनेश त्रिपाठी ओंकार नाथ चतुर्वेदी महेंद्र गौतम राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सर्व ब्राह्मण संगठन के समस्त कार्यकर्ता क्षेत्र विप्र बंधु भक्तजन संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०