चित्रकूट में 24 घण्टों से बिजली गुल
1 min read
चित्रकूट- भीषण गर्मी के बाद बिजली की कटौती लगातार जारी। बिना कारण के 24 घंटो से अब तक बिजली काटी गई। सबसे बड़ी बात यह कि अचानक से बिजली कटौती की जानकारी विद्युत विभाग को भी नहीं है और चित्रकूट विद्युत विभाग जेई आंनद त्रिपाठी तो लापता ही हो गए है। क्यों काटी गई अचानक से विद्युत सप्लाई यह जानकारी कोई भी आलाधिकारी बताने को तैयार नहीं है। बिजली ना होने के कारण इस तरह की गर्मी से लोग बीमार हो रहे है। चित्रकूट शहर में बिजली रात में चालू तो कर दी गयी थी लेकिन ग्रामीणों की अभी तक नही की गई।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०