मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने अदा की ईद की नमाज
1 min read
सतना – मुस्लिम धर्माबलम्बियों ने अदा की सामूहिक ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में नमाजियों ने अदा की नमाज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर थे तैनात हिन्दू भाइयों ने भी गले मिलकर दी मुस्लिम भाइयों को ईद की , शुभकामनाएं आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद पर्व के त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाया गया कोरोना काल की 2 साल तक लगी पाबंदी के बाद इस बार ईद का पाक त्योहार पर हजारों हाथ मस्जिद में खुदा की इबादत के लिए एक साथ उठे ,मुस्लिम धर्मावलंबियों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया इस पर्व में धर्मार्थ कार्य जैसे कि गरीबों को खाना खिलाना और दान देना होता है भाईचारे के, प्रतीक इस त्यौहार में लोग शांति और सुख समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं, इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा एसपी धर्मवीर सिंह, सीएसपी महेंद् सिंह चौहान, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू महसूद अहमद शेरू शहीद अहमद मकसूद अहमद मनीष तिवारी सुरेंद्र शर्मा असलम खान आदि लोग रहे मौजूद।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०