लीनेस क्लब ने किया प्याऊ का उद्धघाटन
1 min read
सतना- लीनेस क्लब सतना द्वारा इस तपती गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से अध्यक्ष मंजूषा शाह की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर के परिसर में प्याऊ का उद्घाटन हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं पुजारी जी द्वारा प्रसाद वितरण करके मुख्य अतिथि सम्मानीय डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट अंजू कटारे के कर कमलों द्वारा किया गया सह संयोजिका पूजा गुप्ता एवीज़ फन क्लब रहीं / इस पुण्य कार्य मे लीनेस चित्रा बड़ेरिया सचिव पूजा चतुर्वेदी प्रियंका मिश्रा पूजा गुप्ता रमा मिश्रा संगीता गुप्ता छाया पारेख मोना चोपड़ा जान्हवी त्रिपाठी मोनिका वंदना साड़ी निशा गुप्ता रश्मि अग्रवाल राधा कनोडिया आभा कनोडिया सीमा अग्रवाल मोनिका अवस्थी जया जैसवाल अशोक खनेचा संतोष दौलतानी अविष सराफ सोनाली चौरसिया एवं आयुष जैन का सहयोग सराहनीय रहा।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०