46 डिग्री तापमान में भी श्रद्धालुओं की आस्था नहीं हुई कम
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की कर्म भूमि चित्रकूट में तपती गर्मी में भी अमावस्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली भगवान कामता नाथ के दर्शन कर लोगों ने परिक्रमा लागई। साथ ही सबसे बड़े बात यह देखने को मिली है कि इस तरह की तपती गर्मी में लोगों के लिए प्यायू जल की ब्यवस्था नही है सिर्फ कामता नाथ पूर्वी मुखार बिंद पास एक ही जगह पानी पीने की ब्यवस्था की गई है और उस प्यायू मे सिर्फ एक ही नल है जिसमे सभी श्रद्धालु पानी के लिए लाइन लगा कर खड़े रहते है जबकि नगर परिषद कामता नाथ परिक्रमा में बड़े बड़े कार्य करने के दावे करती है साथ ही सभी आलाधिकारी आये दिन पहुंचते है लेकिन किसी को भी पानी की किल्लत नजर नहीं आती है। जबकि इस तरह की तपती गर्मी में कई जगह प्यायू जल की ब्यवस्था होना चाहिए लेकिन नगर परिषद इस प्रकार के कार्य करने में बहुत ही पीछे दिख रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०