सदगुरु विद्याधाम उ.मा. विद्यालय के छात्रों का बोर्ड परिणाम घोषित
1 min read
चित्रकूट- सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुण्ड के तत्त्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
इस वर्ष विद्यालय की ओर से (12वीं) की परीक्षा में कुल 98 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से छात्र 85 प्रथम श्रेणी,08 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
श्रद्धा गुप्ता पुत्री श्री राजकुमार गुप्ता 93.4%प्रथम
अंजू विश्वकर्मा पुत्री श्री जयकरण विश्वकर्मा 90.4%द्वितीय
प्रियंका देवी पटेल पुत्री श्री अनूप कुमार पटेल 90.0% तृतीय
शिवानी शुक्ला पुत्री श्री रामकेश शुक्ल 89.0%चतुर्थ शुभम मिश्रपुत्र श्री राजमन मिश्र 87.6%*पञ्चम स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा (10वीं) की परीक्षा में कुल 103 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से 89 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 07 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए |
अमन कुमार मिश्रापुत्र श्री शत्रुघ्न प्रसाद मिश्र 94.2%प्रथम
रमाशंकर कुशवाहा पुत्र श्री गणेश प्रसाद कुशवाहा 93.6% द्वितीय
अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र श्री संतोष कुमार द्विवेदी 93.2% तृतीय
सलोनी द्विवेदी पुत्री श्री श्याम सुन्दर द्विवेदी 92.8% चतुर्थ
शालिनी अनुरागी पुत्री श्री मोहनलाल अनुरागी 92.4% पंचम स्थान पर रहे। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं, विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को समस्हात सदगुरु परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०