July 15, 2025

कई कालोनियों में चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

1 min read
Spread the love

सतना- एक और अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुल्डोजर , तीन पक्के मकान ढहा दिए अवैध कॉलोनी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सतना जिला प्रशासन का बुलडोजर शुक्रवार को शहर में बन रही एक और अवैध कॉलोनी पर चला । संयुक्त टीम ने यहां बन गए तीन पक्के मकान भी ढहा दिए और सड़क – नाली उखाड़ फेंकी । शहर के कृपालपुर में नगर निगम के एनीकट के गेट के सामने लगभग 11 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही । अवैध कॉलोनी को प्रशासन की संयुक्त टीम ने तहस – नहस कर दी । नटसीलदार बीके मिश्रा सीएसपी महेंद्र सिंह , अधीक्षण यंत्री एसके सिंह , अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला व टीआई कोलगवां डीपी सिंह ने पखवाड़े भर के अंदर शहर में इस किस्म की तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । नेशनल हाइवे के किनारे रीवा रोड पर यह अवैध कॉलोनी चेतनदास पिता धर्मपाल के नाम से बनाई जा रही थी । इसमे चेतनदास के कई पार्टनर भी थे । इन पार्टनरों में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मनसुख पटेल का नाम भी सुर्खियों में है । यह प्लाटिंग अवैध कॉलोनी की सूची में शामिल थी , जिस पर नगर निगम ने चेतनदास वगैरह को नोटिस भी दिया था । लेकिन फिर भी यहां प्लाटिंग के लिए सड़क नाली का निर्माण कर लिया गया था । प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की दोपहर यहां कड़क धूप में ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया इनमें से एक का तो दो मंजिला निर्माण पूर्ण हो चुका था । इन तीन अवैध मकानों में से दो शहर के व्यापारी विजय मोरारका के थे , जबकि एक संजय तिवारी के नाम था । नगर निगम ने इन दोनों को भी नोटिस जारी किया था । मियाद पूरी होने पर शुक्रवार को ये तीनो मकान भी ढहा दिए गए । कार्रवाई से हड़कंप अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई से जमीन कारोबारियों में हड़कंप मचा है , एक पखवाड़े में यह तीसरी कार्रवाई है । पहले टिकुरिया टोला , फिर बगहा और अब कृपालपुर में बुलडोजर चला है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed