April 25, 2024

भारत ने बंग्लादेश को टी20 में हराकर बना डाला ये नया रिकॉर्ड…

1 min read
Spread the love

भारत और बंग्लादेश की बीच हुए टी20 मुकाबले के अंतर्गत बुधवार को हुए मुकाबले में बांग्‍लादेश को 17 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 176 रन का स्‍कोर खड़ा किया. मैच में जीत के लिए बांग्‍लादेश के सामने 177 रन का लक्ष्‍य था लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई. टीम इंडिया के लिए कप्‍तान रोहित शर्मा ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी की. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. मैच के दौरान बने खास रिकार्ड्स पर एक नजर….

1. टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अब तक जितने टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन सभी में जीत हासिल की है. भारत-बांग्‍लादेश के बीच अब तक 7 टी20 मैच हुए हैं और इन सभी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.

2.रोहित शर्मा इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बने. रोहित ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्‍के लगाए. इसके साथ ही उन्‍होंने युवराज सिंह के टी20 मैचों में 74 छक्‍के लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

3.विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले बांग्‍लादेश के पहले बल्‍लेबाज हैं. रहीम ने मैच में नाबाद 72 रन की पारी खेली. हालांकि इस पारी के बावजूद वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.
भारत और बांग्‍लादेश के बीच अब तक के टी20 मैचों का परिणाम
छह जून 2009 (नाटिंघम): भारत 25 रन से जीता
28 मार्च 2014 (ढाका): भारत 8 विकेट से जीता
24 फरवरी 2016 (ढाका): भारत 45 रन से जीता
छह मार्च 2016 (ढाका): भारत 8 विकेट से जीता
23 मार्च 2016 (बेंगलुरू): भारत 1 रन से जीता
8 मार्च 2018 (कोलंबो): भारत 6 विकेट से जीता
14 मार्च 2018 (कोलंबो): भारत 17 रन से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.