December 13, 2025

सरपंच सचिव द्वारा बिना काम किए निकाले गए 10 लाख रुपये

1 min read

सतना- जिले के रामपुर बघेलान रामपुर बघेलान विधायक जी,को और अनुविभागीय अधिकारी,एवं जनपद पंचायत को ज्ञापन पत्र सौंपकर ग्रामीणों ने बताई ग्राम पंचायत की व्यथा पडखुरी रामपुर बघेलान जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पडखुडी मे इन दिनों बंदरबांट कर लंबा घोटाला सामने आ रहा है, इस ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव सरपंच तथा सहायक सचिव द्वारा बिना काम किए 10 लाख 29000रुपए सरकारी मद से निकाल लिए गए क्या शासन की योजनाएं मे ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को इसीलिए नियुक्त किया जाता है, ताकि पूरा पैसा हजम कर सकें तथा शासन की योजनाएं जनता तक ना पहुंच पाए बिना काम किए सिर्फ कागज में काम दर्शाया गया है,जैसे कि पेड़ पौधे लगवाना उनकी सुरक्षा सड़क बनवाना नाली का निर्माण करवाना यहां के जनता का कहना है, की एक भी कार्य नहीं किया गया कैसे इतनी बड़ी राशि निकाली गई प्रत्यक्ष प्रमाण है, कि कोई बड़ा अधिकारी आकर के यहां निरीक्षण करके देखें क्या वास्तव में कोई काम दिखाई देता है, यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा होता है, सवालों पर सवाल खड़े होते है, कहीं ऐसा तो नहीं इंस पंचायत के सरपंच सचिवों का सांठगांठ ऊपर बैठे बड़े अधिकारियों से हैं,जो इनको ऐसे कृत्य करने के लिए पूर्ण रुपेण से सहायता करते है, सन 2021 मे 14 हमावे 15 हमावे वित्त बजट से 10 लाख 29000 रुपए का निकासी किया गया पंडखुडी ग्राम की जनता आज अपना आवेदन लेकर के ज्ञापन देने विधायक रामपुर विक्रम सिंह विक्की भैया तथा जनपद पंचायत कार्यालय और तहसीलदार सविता यादव को अपनी व्यथा सुनाते हुए ज्ञापन सौंपा जिनमें प्रमुख रूप से सुनील कुशवाहा,जीतेंद्र, रविंद्र, हरिश्चंद्र, विनोद कुशवाहा, नागेंद्र कुमार, रामजीत कुशवाहा, अन्य कई लोग उपस्थित थे ग्राम पंचायत की जनता जनार्दन सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है, कि ऐसे भ्रष्टाचार की जांच करके इनको कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए और ग्रामीण की जनता यह भी कहते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो जिला कलेक्टर को भी दिया जाएगा ज्ञापन और कार्यवाही की मांग करेंगे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *