शहीद शंकर प्रसाद पटेल का पार्थिव शरीर पहुंचा मैहर
1 min read

सतना- जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए श्री शंकर प्रसाद पटेल जी का पार्थिव शरीर मैहर विधानसभा के ग्राम झुकेही पहुंचा जहां पर सभी देशभक्तों ने देश पर अपने प्राण निछावर करने वाले वीर श्री शंकर प्रसाद पटेल जी के श्री चरणों में नम आंखों से पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय के नारों से मैहर का हरे क्षेत्र गूंज उठा।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
