December 13, 2025

अवैध प्लाटिंग पर चला नगरनिगम का बुलडोजर

1 min read

सतना- नगरनिगम छेत्र में बनी 14 एकड़ प्लाटिंग को नगरनिगम व राजस्व की टीम ने किया धराशाई,
जहां पूरे प्रदेश में सरकारी जमीनों पर किये गए कब्जे को हटाने की मुहिम चल रही हैं व अवैध बने मकानों व प्रापर्टीयो को धराशाई किया जा रहा है, वही आज लंबे समय से सुर्खियों में चल रही सतना कोठी रोड के बगहा सर्किल की अग्रवाल फैमिली द्वारा बनाई गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया, वही अवैध की गई प्लाटिंग के कई प्लाट बिक भी चुके हैं, जिनपर लोगों ने घर बनाना भी शुरू कर दिया था,
पूर्व में भी दवंगो द्वारा की जा रही इसी प्लाटिंग पर नगर निगम ने कार्यवाही की थी, प्लाटिंग के कारण सरकारी बडे नाले को छोटी नाली में तब्दील करने के कारन नाली को ढहा दिया गया था, वही अब ये देखना हैं कि किन नगर निगम के अधिकारियों ने इस सरकारी जमीन में खेल करके जमीन को निजी बना दिया था क्या उन अधिकारियों पर जिला कलेक्टर कोई कार्रवाही करते है या फिर ये सब यू ही चलता रहेगा ।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *