सती अनुसुया में चल रही अवैध वसूली
1 min read


चित्रकूट- चित्रकूट के धार्मिक स्थल सतीअनुसुइया में नगर परिषद ने अपने कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी पार्किंग राजस्व वसूली में लगा रखी है लेकिन वही कर्मचारी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जोरों से करने में लगे हुए है। जानकारी के मुताबिक शिवाकांत शुक्ला उर्फ सत्यवीर शुक्ला को राजस्व पार्किंग वसूली सती अनुसुया में लगाया गया है तो वहीं इनके द्वारा पार्किंग वसूली में बाहरी वाहनों से पार्किंग वाहन निर्धारित शुल्क से अधिक चार्ज लेकर रसीद काटी जाती है और लोकल वाहनों को बिना रसीद के ही पैसा लेकर जाने दिया जाता है। पार्किंग कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम क्या करें हमारे भी खर्च लगे हुए हैं अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा खर्च कैसे चलेगा। आपको बता दें कि शिवाकांत शुक्ला उर्फ सत्यवीर वार्ड क्र०-13 और 14 के वार्ड प्रभारी भी हैं। इन वार्डों के लोगों को अपने कार्य कराने के लिए भटकना पड रहा है। और नगर परिषद के कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी गयी है। और वह कर्मचारी अवैध वसूली करने पर उतारू है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब नगर परिषद के कर्मचारी ही अवैध वसूली का धंधा करने पर लगे हुए है तो ठेकेदार भी वसूली स्वभाविक है की करेंगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०