पाक प्रेमी सलमान अली के कार्यक्रम का विरोध करेगा बजरंग दल
1 min read

सतना- 16 अप्रैल को उमा रिसोर्ट मे होने जा रहे सलमान अली के कार्यक्रम का विरोध करेगा बजरंग दल आपको बता दें यह वही सलमान अली है जो शाहरुख खान के उस बयान का समर्थन करते पाए गए थे जिसमें शाहरुख खान ने कहा था कि भारत में उसे अब डर लगता है पाक प्रेमी इस सलमान अली का पाक प्रेम अन्य कई वक्तव्य में भी सामने आया है।ऐसा कलाकार जो भारत माता से प्रेम नहीं करता जिसे भारत से डर लगता हो उसका कार्यक्रम सतना मे नहीं होने देंगे!
आयोजकों से निवेदन है कि भारत विरोधी इस कलाकार के अलावा अन्य किसी भी कलाकार को बुलाकर उनका कार्यक्रम कराएं उससे हमारे संगठन या किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं है जो भारत का विरोध करेगा जिसे भारत भूमि पर रहने में डर लगेगा ऐसे सलमान अली को तुरंत वापस भेजें ताकि सतना का सौहार्द बना रहे
उपरोक्त निवेदन के बाद भी यदि कार्यक्रम होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं आयोजकों की होगी
एक सीधा सवाल सलमान अली एवं मुंबई की जो ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनी से क्या सलमान अली के इस शो के माध्यम से सतना की जनता से पैसा कमा कर सलमान अली कहीं यह पैसा आतंकवाद में या आतंकवाद को पोषित करने में तो नहीं लगा देगा क्योंकि इसे तो भारत से प्रेम नहीं है यह तो पाक समर्थक है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०