कार्यकर्ता शहनाज बानो सहायिका पार्वती अहिरवार को दी गई श्रद्धांजली
1 min read

सतना- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो की चिलचिलाती धूप से आंदोलन के दौरान मृत्यु मध्य प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है। आगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा पूरे प्रदेश में अपनी मागों वेतनमान बढ़ाने व पेंशन को लेकर किए जा रहे आंदोलन के दौरान सागर में एक कार्यकर्ता की मृत्यु पर वरिष्ठ समाजसेवी शंभू च रण दुबे जी ने बेहद अफसोस जताया है इस संदर्भ में उन्होंने जारी बयान में कहा और सरकार से पूछा है कि इन बहनों को न्याय प्रदान करने के पहले सरकार कितने जाने लेगी कुछ दिन पूर्व ही सागर में एक कार्यकर्ता की मृत्यु आंदोलन के दौरान हो चुकी है सरकार चुनाव के वक्त में आश्वासन देती है कि हम उनकी सारी मांगों को पूरा करेंगे लेकिन आज सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं की मौत हो जाती है और वह आंदोलन करते हुए अपना दम तोड़ दिया लेकिन सरकार को शर्म आनी चाहिए कि वह जायज मांगों को के लिए लड़ाई लड़ने और अहिंसात्मक तरीके से मांग करने पर उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है जिसके कारण से ऐसी घटना हो रही है समाजसेवी शंभू चरण दुबे जी ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के साथ में इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सागर में कार्यकर्ता शहनाज बानो सहायिका पार्वती अहिरवार के शहीद पर आज चौपाटी स्थल पर समाजसेवी शंभू चरण दुबे जी ने आत्म शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुएऔर मांग की कि दोनों के आंदोलन में शहीद होने पर 2000000 रुपए सरकार को मदद करना चाहिए ।।साथ ही शाहिन सिद्धकी, मोनिका कपूर ,नीतू चौरसिया, रोशनी त्रिपाठी, प्रीति गौतम ,नजराना तबसुम, शशि गर्ग, आलोक गर्ग ,नीलम मिश्रा, रत्ना शर्मा, रजनी ,और निशा ,प्रतिमा तिवारी ,प्रतिज्ञा तिवारी ,लक्ष्मी शर्मा ,रश्मि गुप्ता ,संध्या गौतम ,अन्नपूर्णा त्रिपाठी, रजनी वर्मा, गीता शर्मा आदि बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०