वेजा अतिक्रमण कर संचालित डेरी को जिला प्रशासन ने किया ढेर
1 min read

सतना- कोलगंवा थाना अंतर्गत हनुमान नगर नई बस्ती में वेजा अतिक्रमण कर संचालित डेरी को जिला प्रशासन ने किया ढेर शासकीय जमीन पर लंबे समय से था अतिक्रमण कोलगंवा थाना अंतर्गत हनुमान नगर नई बस्ती में मंगलवार की दोपहर सुरु हुइ अतिक्रमण की कार्रवाई देर शाम तक चली शराब माफिया के आशीयाने को जमींदोज करने के बाद जिला प्रशासन ने 1 एकड़ शासकीय जमीन में संचालित डेरी को भी ढेर कर दिया गौरतलब है कि नई बस्ती निवासी रामौतार यादव द्वारा लंबे समय से 1 एकड की शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर डेरी का संचालन किया जा रहा था जिसे मंगलवार की शाम को जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन पर मौके पर पहुंचे एसडीम सुरेश जाधव तहसीलदार वी के मिश्रा एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढेर कर दिया तहसीलदार बीके मिश्रा ने बताया कि 1 एकड़ की जमीन स्कूल के लिए सुरक्षित है जिसमें राम अवतार यादव द्वारा वेजा अतिक्रमण कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था तभी मंगलवार की शाम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढेर कर दिया गया है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०