July 28, 2025

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन विशाल रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

1 min read
Spread the love

सतना- केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियनों द्वारा किये जा रही दो दिवसीय आम हड़ताल के दूसरे दिन पुष्करणी पार्क से जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल सतना के नेतृत्व में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की विशाल वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर जिला कलेक्टर सतना को प्रधानमंत्री के नाम 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। टीयूसी के उपाध्यक्ष कॉमरेड योगेश शर्मा ने रैली का नेतृत्व करते हुए कहा कि ये दो दिवसीय आम हडताल केंद्र की मोदी सरकार के लिए अंतिम चेतावनी हैं कि अविलंब देश के ट्रेड यूनियनों के साथ मिल बैठकर समस्याओं का निदान किया जाए। टीयूसी महासचिव कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने बताया कि ये राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल देश को बचाने की हड़ताल है, करोड़ो बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए, महँगाई से राहत मिले, सार्वजनिक उद्योगों में निजीकरण तुरंत रोका जाए एवम 44 श्रम कानूनों में किये गए बदलाव को रोका जाए। इसी क्रम में टीयूसी अध्यक्ष कॉमरेड टीपी पांडेय नेr दो दिवसीय आम हड़ताल में इंटक एटक सीटू टीयूसीसी के साथ बैंक बीमा पोस्टल के हड़ताली साथियो का क्रांतिकारी अभिनंदन करते हुए आगामी समयो में होने वाले संयुक्त आंदोलनो को मजबूत करने का आह्वान किया। वाहन रैली में टीयूसी के संरक्षक कॉमरेड हरी प्रकाश गोस्वामी,vइंटक के आदित्य गौतम, सीटू के जिला संयोजक वीएस रावल, एमपीएमएसआरयू सतना के सचिव जितेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष आनंद पांडे, उपाध्यक्ष राकेश सिंह परिहार सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *