घर की तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग, 13 बकरियों की जलकर हुई मौत
1 min read
सतना- शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी में घर के तीसरे माले में लगी भीषण आग, जिसमें 13 नग बकरीयों की जलकर मौत हो गई है, मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस मामले की जांच में जुटी ।
मध्य प्रदेश के सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र चाणक्यपुरी कॉलोनी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब शेख समीम नामक व्यक्ति के मकान में तीसरे माले में बने बकरियों के अहरी में अचानक भीषण आग लग गई, इस अहरी में रखे गए 13 नग बकरी एवं बकरियों की जिंदा जलकर खाक हो गए
जानकारी के मुताबिक घर के सभी सदस्य ग्राउंड फ्लोर में थे, और कुछ देर बाद पड़ोसियों ने शेख समीम के घर में आकर सूचना देगी, कि आपके मकान में तीसरे माले में आग लगी हुई है, जिसे देख आनन-फानन में घर के सभी लोग छत में पहुंचे जहां देखा कि आग ने बकरियों के अहरी को अपने आगोश में ले लिया था और वह धू धू कर जल रही थी,
जब तक घरवाले कुछ कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अहरी के अंदर बन्द 13 नग बकरी एवं बकरे जिंदा जलकर खाक हो गए, पीड़ित परिजनों ने बताया कि 13 नग में से 11 बकरे और 2 बकरियां थी, जो पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं, आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझा पाना बा मुश्किल था, वही पड़ोसी और मकान के सभी सदस्यों ने मिलकर आग बुझाने में काबू पा लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सभी बकरी और बकरे जलकर खाक हो चुके थे,
स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना भी दी थी लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुंची और लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोलगवां टीआई दल बल के साथ पहुंच गए, हालांकि अभी तक घटना का कारण अज्ञात है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०