शिवराज सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने गिनाई उपलब्धियां
1 min read
सतना- शिवराज सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने गिनाई उपलब्धि सतना भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में अपनी उपलब्धियां गिनाई । प्रेस कांफ्रेस को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार एवं जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने संबोधित किया । भाजपा नेताओं ने कहा कि कोरोना के भीषण संकट के बीच हमारी सरकार बनी इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार और संगठन ने हर स्तर मानवता को बचाने का काम किया और विकास को भी अवरुध्द नहीं होने दिया । आज भाजपा की संवेदनाओं से भरी सरकार काम कर रही है उसमें चाहे किसान हो , युवा हो , बेटियाँ हों , महिला हों , बुजुर्ग सभी के लिए भाजपा दिनरात काम कर रही है और हर वर्ग और समाज के हर अंग के सर्वाग्रीण विकास के ठोस कदम उठाए गए हैं।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०