August 27, 2025

शराब के नशे ने निगल ली तीन जिंदगियां

1 min read
Spread the love

सतना – शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे ने 3 जिंदगियां निगल ली हैं। एक के बाद एक तीन लोगों की मौत हो गई है। दोनों एक ही मोहल्ले बजरहा टोला के रहने वाले हैं। हालांकि आशंका फूड पॉइजनिंग की भी जताई जा रही है। पुलिस शराब और फूड पॉइजनिंग दोनो ही बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है। हासिल जानकारी के मुताबिक 2 दिनों के अंदर शहर के बजरहा टोला में रहने वाले 2 लोगों की मौत शराब पीने से हो चुकी है। रविवार 6 मार्च को होरीलाल ने दम तोड़ दिया। सोमवार 7 मार्च को दूसरी मौत शंकर बंशकार की भी हो गई। इसके अलावा इसी मोहल्ले के 2 अन्य लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि शंकर और होरीलाल शराब पीने के आदी थे। होरीलाल को रविवार को उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे रीवा रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गई। सोमवार को शंकर समेत 3 लोगों की तबियत भी इसी तरह बिगड़ी और उन्हें भी जिला अस्पताल लाया गया। जहां शंकर ने दम तोड़ दिया। दो लोगों का इलाज चल रहा है। उधर मोहल्ले वालों के मुताबिक यह बात भी सामने आई है कि बजरहा टोला में रहने वाले सहसराम की मौत के बाद 3 मार्च को उसकी बरसी थी। जिसमें सुअर काट कर पकाया और परोसा गया था। यहां सभी ने सुअर का मांस खाया था और शराब पी थी। लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या 3 दिन बाद फूड पॉइजनिंग से हालत इस कदर बिगड़ सकती है? बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शराब और फूड पॉइजनिंग दोनो ही बिंदुओं को ध्यान में रख कर तफ्तीश की जा रही है। बता दें कि बजरहा टोला नशीले पदार्थो की बिक्री का बड़ा गढ़ है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed