पालदेव विद्यालय भवन जर-जर अवस्था मे
1 min read
चित्रकूट- ग्राम पंचायत पालदेव विद्यालय के बच्चे बेहद ही जर- जर अवस्था के भवन मे पढ़ने को हो रहे मजबूर बता दें कि लंबे समय तक भाजपा के बड़े- बड़े सांसद, मंत्री के द्वारा ग्राम पालदेव को गोद भी लिया गया था लेकिन कोई स्थिति नही सुधार पाये है। हमारे द्वारा द्वारा इस समस्या को लेकर विद्यालय के शिक्षक से बात की गई है तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में लगभग 371 बच्चे है और बैठने की जगह तक नहीं है जो भी जगह है वो भवन बेहद ही जर जर अवस्था मे है गर्मी भी शुरू हो चुकी है कीड़े मकोड़े भी आने की संभावनाएं हो सकती है और बड़ी घटना होने की संभावना भी सकती है।
यह भी जानकारी दी कि इस समस्या को लेकर हमारे शाखा प्रवन्धक के द्वारा विकास खंड मझगवां को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है लेकन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०