July 29, 2025

जनता ने अनोखे अंदाज में मनाई खुशी,प्रशासन का किया धन्यवाद

1 min read
Spread the love

सतना- डायवर्सन रोड डामरीकरण पैचवर्क से खुश आम जनता ने नारियल फोड़ मिठाई बांटी एवम खुशियां मनाई ,साथ ही कलेक्टर महोदय एवं निगम आयुक्त की संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद प्रेषित किया । बता दे कि कई वर्षों से निगम कार्यालय के सामने डायवर्सन रोड की जर्जर सड़क ,प्रदूषण एवं बेतरतीब विकास कार्यो के कारण आम जनता परेशान थी ,समाजसेवी समर सिंह ने आम जनता के सहयोग से लगातार निगम प्रशासन को लिखित आवदेन और कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से आम जनता की समस्या के निराकरण की माँग करते रहें है लेकिन हर बार लीपापोती का कार्य आम जनता के लिए सरदर्द बना रहा । दिनांक -28-जनवरी  को कलेक्टर महोदय एवं दिनांक 02-फरवरी को आयुक्त महोदया को पुनः ज्ञापन सौंप आम जनता के दर्द एवं परेशानी को रखा जिसे आयुक्त महोदया ने संजीदगी से सुना और तत्काल मरम्मत के लिए आश्वस्त किया था जिस पर आयुक्त महोदया ने तत्काल करवाई करते हुए मरम्मत कार्य के लिए निर्देश जारी किया । आज कई वर्षों के संघर्ष और प्रयास को आम जनता खुश नजर आई ,और सड़क पर नारियल फोड़कर ध्न्यवाद दिया ।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *