December 13, 2025

सावित्री बाई फुले की मूर्ति ले गए चोर,अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज

1 min read

सतना- कोलगवां थाना अंतर्गत टाउन हॉल परिसर में 9 वर्ष पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले के साथ स्थापित की गई माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा को मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। यह बात पता चलते ही शहर में हड़कंप मच गया तो सैकड़ों की संख्या में लोग टाउन हॉल में एकत्र होकर विरोध जताने लगे। उनकी मांग थी कि मूर्ति गायब करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ने के साथ नई मूर्ति लगाई जाए। उधर मूर्ति चोरी की खबर मिलने पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन टाउन हॉल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो बुधवार की रात तकरीबन ढाई बजे 2 लोग मूर्ति लेकर जाते दिखे, मगर उनके चेहरे स्पष्ट नहीं नजर आ रहे थे। पुलिस ने टाउन हॉल की सुरक्षा के लिए रात 10 से सुबह 6 बजे की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पुष्पेन्द्र त्रिपाठी से भी पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पाया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 5 हजार का इनाम प्रदान करने की घोषणा की है। घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भरे शब्द में कहा कि यह कृत्य करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ ही नवीन प्रतिमा जल्द से जल्द स्थापित कराई जाए, अन्यथा हम सब आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *