July 13, 2025

एडीजीपी रेल ने जीआरपी चैकी का किया निरीक्षण

1 min read
Spread the love

सतना- एडीजीपी रेल एसके शाही ने बुधवार को वार्षिक निरीक्षण पर सतना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जीआरपी चैकी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जीआरपी चैकी प्रभारी सहित समस्त स्टाॅफ को अपराध रोकथाम के संबंध में निर्देश दिये। इस दौरान कर्मचारियों ने एडीजीपी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। गौरतलब है कि अंग्रेजों के जमाने के बनवाए गए भवन में जीआरपी चैकी संचालित हो रही है। यहां पर जगह कम होने की वजह से जीआरपी के कर्मचारियों को कामकाज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। जीआरपी को नए भवन में स्थापित करने के लिए एडीजीपी रेल से मांग की गई। जिस पर उन्होंने रेल प्रशासन को पत्र लिखकर जीआरपी को नये भवन में स्थापित कराये जाने का आश्वासन दिया है। लगभग 1 घंटे तक सतना जीआरपी चैकी निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने जीआरपी चैकी में बने बंदीगृह और साफ-सफाई व्यवस्था और फाइल और सामानों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *