योगी का कोई धर्म नही होता’योगी हिन्दू नही- रामगोपाल यादव..
1 min read
मैनपुरी, करहल : सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी हैं, वह हिन्दू हैं ही नहीं। योगी की कोई जाति या धर्म नहीं होता। ये बयान उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान पर दिया जिसमें योगी ने कहा था कि मैं हिन्दू हूँ और ईद नहीं मनाता और मुझे इस पर गर्व है।
प्रो. रामगोपाल ने गुरुवार को करहल कस्बे में अपने भांजे साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष विजयवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने पहुंचे थे। उन्होंने राज्यसभा चुनाव के बारे में कहा कि हमारी पार्टी के छह सांसदों में से पांच के टिकट काटकर जया बच्चन को टिकट दिया गया है। ये कोई नई बात नहीं है। पार्टी में सब चलता है। कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी का भविष्य उज्ज्वल है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुत पीछे चली जाएगी। इस दौरान एमएलसी अरविन्द प्रताप यादव, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष चंद्र यादव, डॉ. राम कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव, ब्रज कुमार यादव,और भी कई नेताजन मौजूद रहे।