नगर निगम की करवाई हटाया गया अतिक्रमण
1 min read
सतना-स्मार्ट सिटी को लेकर सतना नगर निगम, शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में लगा हुआ है फिर भी शहर में फैला अतिक्रमण साफ नही हो पा रहा हैं उसी तर्ज पर आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने आज अपने अतिक्रमण दस्ते और पुलिश को साथ लेकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की ,जिसमे सतना कन्या महाविद्यालय के सामने से लेकर जिला अस्पताल तक का रोड किनारे लगे ठेले और फुटपाथिया पर जो दुकाने लगा कर बैठे थे उन सभी को हटाया गया और सामान जप्त किया गया ,वही अतिक्रमण दस्ते ने कुछ दुकानदारो के साथ अभद्रता भी की,वही रोड किनारे लगाए हुए दुकानदारो को नुकसान भी झेलना पड़ा।। पर सोचने वाली बात ये हैं कि जब नगर निगम इन रोड किनारे लगाए दुकानदारो से बैठकी का पैसा लेते है तो इन लोगो पर करवाई क्यो की जाती हैं जिनके लिए अलग से व्यवस्था क्यो नही की जाती हैं।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०