July 24, 2025
Spread the love

चित्रकूट-सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा चित्रकूट विधायक नीलांशु के खिलाफ की गईं टिप्पणी को लेकर पर्यटक चौराहा चित्रकूट मे कांग्रेस वरिष्ठ नेता केके मिश्रा आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष विक्की पांडे एनएसयूआई नगर अध्यक्ष कुलदीप रिछारिया के नेतृत्व में गणेश सिंह का पुतला दहन को लेकर पुलिस के बीच जमकर छीना झपटी हुई । चित्रकूट विधायक और सांसद के बीच डीएमएफ की मीटिंग में हुई बहस व सांसद के अहंकार का विरोध करने उग्र प्रदर्शन कांग्रेसियों ने किया , सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चित्रकूट क्षेत्र के विकास में बाधक बनने का आरोप लगाया । विक्की पांडे ने कहा समूची भाजपा राम के नाम की राजनीति करती है़ वहीं भगवान राम की कर्मभूमि धार्मिक नगरी चित्रकूट के विकास में सांसद रोड़े अटका रहे है़, सांसद चित्रकूट हराने की बात कर रहे है़ पहले खुद 2024 में अपनी कुर्सी बचाये । पुतला दहन रोकने के लिए नयागांव टीआई नायब तहसीलदार पुलिस फोर्स के साथ प्रदर्शन रोकने पहुंचे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईटी सेल जिला सचिव विष्णु पांड़े nsui सचिव राजेंद्र सिंह कांग्रेस वरिष्ठ अखिलेश श्रीवास्तव कामद गौतम गोविंद त्रिपाठी संजय पांडे, संजय यादव, ओझा जी, विजय सिंह, शार्दुल यादव, संजय सिंह जितेंद्र मिश्रा, लखन निषाद, एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित, राकेश पाल, राजेश निषाद, लोकसभा जिला सचिव विनोद सोनकर, मनोज सोनकर, तीरथ सोनकर, मनीष सोनकर, अर्जुन सोनकर, जितेंद्र सोना सोनकर, महेंद्र सोनकर विकास सोनकर शोभित करवरिया, छोटू त्रिपाठी, सहित कांग्रेसी मौजूद रहे ।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed