आधार सेंटरों में इन दिनों चल रहा पैसे गजब खेल
1 min read
सतना- प्रदेश सरकार द्वारा आधार कार्ड में त्रुटि सुधार करने का काम इन दिनों ठेके में दिया गया है जिससे ठेकेदारों की चांदी हो गई है। आधार केंद्र में आने जाने वाले लोग सुधार कार्य करवाने आते हैं आधार कार्ड के एवज में कितना भुगतान करना है इसी कोई सीमा तय नहीं है यहां ग्राहकों से मनमर्जी का पैसा लिया जाता है वही छोटे बच्चे जिनका आधार कार्ड में त्रुटि या नया बनवाने में कोई शुल्क नहीं लगता फिर भी सतना नगर निगम में स्थितआधार सेंटर और सतना टाउन हॉल में स्थित आधार सेंटर जो किसी जलकेश सिंह का है जो ग्राहकों से अपनी मनमर्जी का पैसा वसूल करता है । सूत्रों की माने तो जो भी छोटे बच्चे आते हैं उनसे जबरन सो रुपए या ₹200 ले लिया जाता है जबकि छोटे बच्चों का कोई भी शुल्क नहीं लगता।। अब देखना ये हैं कि इन ठेकेदारों के ऊपर करवाई होती है कि नहीं ,ये तो देखने वाली बात है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०