सतना सांसद की सद्बुद्धि के लिए एनएसयूआई ने किया हवन यग्ग
1 min read
सतना- विगत दिनों कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक में चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने विकास के मुद्दों पर बात की तो सांसद गणेश सिंह ने अपना आपा खो बैठा और विरोध करने लगे जिस पर काफी बहस हुई चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि है भगवान राम ने यहाँ 11 साल 11 महीने विचरण किया है चित्रकूट के विकास का विरोध करके सतना सांसद ने भगवान राम व वहाँ की जनता का अपमान किया है सांसद गणेश सिंह अपना विवेक खो चुके है जिसके विरोध में आज युवक कांग्रेस महासचिव दीपक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में धवारी साईं मंदिर में हवन यग्ग कर उनकी सद्बुद्धि की कामना भगवान कामतनाथ व साईं बाबा से गई जिसमे मुख्य रूप से युंका विधानसभा महासचिव अजय सोनी युंका नेता आलोक मिश्रा बच्चा एनएसयूआई उपाध्यक्ष अंकित बहल युंका नेता ऋषभ निगम जिला महासचिव सुभम केशरवानी महासचिव उपाध्यक्ष सिवांजय सिंह रमन मिश्रा गजाली हुसैन अतुल सेन लालू शर्मा प्रशांत श्रीवास्तव अकास सिंह मोनू दुवेदी ओम शुक्ल वसीम खान शिवम बड़ी शंख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०